Logo
IND C vs IND D Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-डी की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने इंडिया-सी के खिलाफ दूसरी पारी में तूफानी फिफ्टी ठोकी है।

IND C vs IND D Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर का आखिरकार बल्ला बोला और उन्होंने अनंतपुर में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया-सी के खिलाफ कप्तानी पारी खेली। इंडिया-डी की कप्तानी कर रहे श्रेयस ने दूसरी पारी में अर्धशतक ठोका। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पहली पारी में 9 रन पर आउट होने वाले श्रेयस ने दूसरी पारी में 44 गेंद में 54 रन की पारी ठोकी। उन्होंने 122 की औसत से रन बनाए। 

जब श्रेयस ​​अय्यर आउट हुए तब इंडिया-डी का स्कोर 93/3 था। हालांकि, अय्यर अपना विकेट गंवाने और शानदार शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाने से निराश होंगे। अय्यर तब आए जब इंडिया डी का स्कोर 13/1 था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ 53 रनों की साझेदारी की। अंशुल कंबोज की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। अय्यर ने अपना 31वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक लगाया

ESPNcricinfo के अनुसार, अपना 73वां फर्स्ट मैच (124 पारी) खेलते हुए, अय्यर ने 5700 रन का आंकड़ा पार किया। 13 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से उनका औसत 48 से ऊपर है। विशेष रूप से, उन्होंने भारत के लिए 39 की औसत से 811 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

यह भी पढ़ें: IND A vs IND B Duleep Trophy 2024: मुशीर खान डेब्यू पर दोहरे शतक से चूके, पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

इंडिया-डी 48.3 ओवर में 164 रन पर आउट हो गई थी। अक्षर पटेल ने इंडिया-डी के लिए 86 रन की पारी खेली थी। इंडिया-सी के लिए विजयकुमार ने तीन विकेट लिए। जवाब में, इंडिया-सी 168 रन पर ढेर हो गई। इंडिया-डी के लिए हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। इंडिया-सी के लिए बाबा इंद्रजीत ने 72 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक इंडिया-डी ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। देवदत्त पडिक्कल 43 रन पर नाबाद हैं। 

5379487