Ranji Trophy: शुभमन गिल फॉर्म में लौटने के लिए कप्तान के नक्शेकदम पर चलेंगे, कोच की नसीहत आएगी काम

Ranji Trophy: शुभमन गिल फॉर्म में वापसी के लिए अब रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज शुरू हो रहा। पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला खेलना है और गिल इस मैच में पंजाब की तरफ से खेलेंगे। वैसे, अभी पंजाब टीम का ऐलान नहीं किया गया है। गिल की पंजाब टीम में संभावित वापसी से उन्हें रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जो अब पंजाब के कोच हैं।
यह ऐसे समय में हुआ है जब एशिया के बाहर शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन सबकी नजर है। जून 2021 से 18 पारियों में उनका औसत 17.64 है। भारत को इस साल समर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। ऐसे में गिल के लिए लय में लौटना जरूरी है। गिल की वापसी से पंजाब टीम मजबूत होगी क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
गिल रणजी ट्रॉफी खेलेंगे
गिल ने पंजाब के लिए पिछली बार रणजी ट्रॉफी में 2022 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेला था। उनकी वापसी ऐसे समय में हुई है जब भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की 1-3 से टेस्ट सीरीज़ हार के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए सख्त प्रोटोकॉल बनाए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शीर्ष खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल ड्यूटी से मुक्त होने पर अपनी-अपनी स्टेट टीम के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहने को कहा है।
गिल का ऑस्ट्रेलिया में फीका रहा था प्रदर्शन
गिल उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 5 पारियों में 31 रन बनाए। उनका औसत केवल 18.60 रहा था। उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की एकादश में भी नहीं चुना गया था। टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को नंबर 3 पर उतारा था क्योंकि रोहित शर्मा ने सीरीज़ की शुरुआत दूसरे टेस्ट में मध्य क्रम में की थी, लेकिन वे फिर से ओपनिंग करने उतरे थे।
पंजाब की रणजी ट्रॉफी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें खतरे में हैं; वे फिलहाल ग्रुप ए में पांच मैचों में एकमात्र जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं। ऐसे में गिल से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS