Shubman gill Birthday: भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का आज 25वां जन्मदिन है। 1999 में पंजाब के फजिल्का में पैदा हुए गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। अगर विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का किंग कहा जाता है तो गिल प्रिंस कहलाते हैं। 2018 के अंडर-19 विश्व कप में प्लेयऱ ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद से ही गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-एककर सफलता की सीढ़ियां चलते गए।
2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के पांच साल के भीतर ही वो भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान बन गए। उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा। हम गिल के जन्मदिन पर उनके 4 ऐसे रिकॉर्ड बताते हैं, जिन्हें किसी के लिए भी तोड़ना आसान नहीं होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर शुभमन गिल को जन्मदिन की बधाई दी।
Wishing a very happy birthday to our rising star, @ShubmanGill! You’ve started your international career with incredible poise and confidence. I’m looking forward to many more match-winning knocks from you for Team India. Best wishes for the year ahead! pic.twitter.com/gIiBVcOZoL
— Jay Shah (@JayShah) September 8, 2024
सबसे तेज 2 हजार वनडे रन
शुभमन गिल के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन का रिकॉर्ड है। गिल ने इस मुकाम को केवल 38 पारियों में हासिल किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बैटर रहे हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम 40 पारियों में दो हजार रन थे। वहीं, युवराज सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट कर गिल को बर्थडे विश किया।
Wishing a Happy Birthday to our very own #GillSahab 🎂 really proud of the journey you’re on - stay focused, work hard and enjoy the ride! Have a lovely year ahead ❤️ P.S. love the dance 🕺🏼 steps in the end 🤪 @ShubmanGill pic.twitter.com/EqQWEPNF3P
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 8, 2024
वनडे में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले भारतीय
गिल वनडे में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं। वो औसत के मामले में विराट कोहली (58.18) से भी आगे हैं। गिल ने अबतक 47 वनडे में 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे अधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के रयान टेन डोशे के नाम है। उन्होंने 67.00 की औसत से 1541 रन बनाए हैं।
टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेली
टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 1 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 63 गेंद में नाबाद 126 रन ठोके थे। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के मारे थे।
सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक
गिल ने 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में दोहरा शतक ठोका था। उन्होंने 23 साल और 132 दिन की उम्र में 208 रन ठोके थे। इसके साथ ही वो वनडे में दोहरे शतक ठोकने वाले सबसे युवा बैटर बने थे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था। ईशान ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 24 साल 145 दिन की उम्र में 210 रन की पारी खेली थी।