Sitanshu Kotak: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी कोच पर काफी सवाल हुए। वहीं, अब बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए बल्लेबाजी कोच बदलने का फैसला किया है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सितांशु कोटक भारत के नए बल्लेबाजी कोच होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 52 साल के सितांशु कोटक इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच टीम इंडिया से जुड़ेंगे। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है।
सितांशु कोटक ने 20 साल से अधिक समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। उन्होंने 2013 में घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया। वह 2019 से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी कोच हैं। कोटक, कई बार भारत ए दौरों के मुख्य कोच रहे हैं और वीवीएस लक्ष्मण के सहायक कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: VHT Semifinal: विदर्भ ने महाराष्ट्र के खिलाफ बनाया रनों का पहाड़, ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने ठोके शतक
सितांशु कोटक भारतीय कोचिंग स्टाफ में पांचवें सहायक के रूप में जुड़ेंगे। इससे पहले गौतम गंभीर अगस्त 2024 में भारत के मुख्य कोच बने थे। वह अपने साथ सहायक कोच के रूप में मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और आयरलैंड के पूर्व कप्तान रयान टेन डोशेट को लाए थे। इसके बाद गेंदबाजी कोच के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मार्केल को लाया गया था। जबकि फील्डिंग कोच रहे टी दिलीप को बरकरार रखा गया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों का खराब फॉर्म हार की वजह बना था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार के बाद टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का बड़ा मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ को निशाने पर लिया। उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।