SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। एमपी के कप्तान रजत पाटीदार की विस्फोटक पारी ने दिल्ली को मुकाबले से दूर कर दिया। रजत पाटीदार ने 66 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए।
रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेलते हुए मध्यप्रदेश को जीत दिलाई। उनकी 66 रन की पारी ने दिल्ली के हाथ से मैच निकाल दिया। खास बात यह है कि पाटीदार ने बड़े मौके पर अपनी टीम के लिए रन बनाए हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर तय किया है। उनकी कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम काफी बैलेंस लग रही है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, कौन होगा बाहर, कौन अंदर?
RAJAT PATIDAR - THE BEAST vs SPIN IN T20 FORMAT 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2024
One of the best players in India against Spin in shorter format. pic.twitter.com/kZ5hWJRaoM
इसे भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा मध्यप्रदेश, सेमीफाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराया
मुंबई से फाइनल में टक्कर
दिल्ली को सेमीफाइनल में हराने के बाद मध्यप्रदेश फाइनल में मुंबई से भिड़ेगा। यह मुकाबला रविवार 15 दिसंबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई की टीम काफी मजबूत है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में श्रेयस अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे सितारे हैं। ऐसे में मुंबई को हराने के लिए मध्यप्रदेश को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।