MP vs Delhi Highlights: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा मध्यप्रदेश, सेमीफाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराया

MP vs Delhi SMAT Semi final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। फाइनल में मुंबई और मध्यप्रदेश की टक्कर होगी।;

Update:2024-12-13 18:12 IST
MP vs Delhi SMATMP vs Delhi SMAT
  • whatsapp icon

MP vs Delhi SMAT Semi final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। एमपी के कप्तान रजत पाटीदार ने 66 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 227.58 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी की। फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच 15 दिसंबर रविवार को बेंगलुरू में खेला जाएगा। 

इससे पहले बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर एमपी ने गेंदबाजी की। दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली की तरफ से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली। एमपी की तरफ से ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 2 एक ओवर में 2 विकेट चटकाए।  

मध्यप्रदेश की पारी की शुरुआत खराब रही। खाता खोलने से पहले ही अर्पित गौड़ का विकट गिरा। उन्हें ईशांत शर्मा ने जीरो पर आउट किया। इसके बाद हर्ष गवाली और सुभ्रांशु सेनापति ने पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 66 रन बनाए। इसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए। रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह के बीच 106 रन की बड़ी साझेदारी हुई। हरप्रीत सिंह ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। 

Similar News