IND vs WI: स्मृति मंधाना ने ठोका 30वां अर्धशतक, टी-20 करियर में किया नया कारनामा

IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में मंधाना के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी निकली। कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया।
भारत ने वेस्टइंडीज को 217 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। इसके सामने वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई।स्मृति मंधाना के अलावा रिचा घोष ने भी अर्धशतक लगाया। रिचा ने 21 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के जड़ें। राघवी बिस्ट ने 31 रन की पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उमा क्षेत्री बिना खाता खोले आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिक्स ने 39 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी से भिड़े, क्या गलतफहमी का शिकार हुआ भारतीय बल्लेबाज?
स्मृति मंधाना के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने टी-20 करियर का 30वां अर्धशतक ठोका। स्मृति टी-20 करियर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। स्मृति अब तक 30 से ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर कर चुकी है। स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 74 रन बनाए। पहले और दूसरे टी-20 में भी स्मृति ने अर्धशतक ठोका था।
भारत की तरफ से राधा यादव ने 4 विकेट झटके। रेणुका सिंह, संजीवन संजना, टिटास साधू और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS