ind w vs wi w: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा में खेले जा रहे 3 मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने रनों का पहाड़ खड़ा किया। स्मृति ने डेब्यूटेंट प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 23.2 ओवर में 110 रन जोड़े। इसी स्कोर पर डेब्यूटेंट प्रतिका (40) आउट हो गईं। लेकिन, स्मृति डटी रहीं और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया।
ऐसा लग रहा था कि स्मृति मंधाना अपना 9वां वनडे शतक पूरा कर लेंगी। लेकिन, 32वें ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में स्मृति दबाव में आ गईं और पैडल शॉट खेलने के चक्कर में जैदा जेम्स की एक गेंद उनके पैड से जा टकराई। अंपायर ने फौरन उंगली उठा दी। इसके बाद स्मृति ने रिव्यू लिया। लेकिन ये भी काम नहीं आई क्योंकि गेंद सीधे विकेट की लाइन में उनके पैड पर आकर लगी थी। बॉल ट्रैकिंग से भी ये साफ हो गया कि गेंद सीधे मिडिल स्टम्प पर जाकर लगती। स्मृति को मन मसोस कर पवेलियन लौटना पड़ा।
वो 102 गेंद में 91 रन बनाकर आउट हुईं। इस साल वो दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुईं और ओवरऑल छठी बार ऐसा हुआ। अपनी पारी में स्मृति ने 13 चौके मारे।
स्मृति के अलावा हरलीन देओल (44), कप्तान हरमनप्रीत कौर (34) बनाए। आखिरी के ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने तेजी से रन बटोरे। रोड्रिग्स ने 19 गेंद में 31 और घोष ने 200 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंद में 26 रन कूटे। दीप्ति शर्मा 12 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद लौटीं। ये भारत का वुमेन वनडे में घर में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वेस्टइंडीज की तरफ से जैदा जेम्स ने 8 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए।
किसी महिला वनडे में जिसमें गेंदबाज ने पांच विकेट लिए हैं, उसमें भारत द्वारा बनाया गया 314/9 हाईएस्ट टीम टोटल है। इससे पहले, 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे में 7 विकेट पर 271 रन बनाए थे। इस मैच में कीवी गेंदबाज लेग केसपेरेक ने 6 विकेट झटके थे।