Logo

Smriti Mandhana fastest Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कप्तानी पारी खेल इतिहास रचा। मंधाना ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 70 गेंद में शतक ठोक दिया। ये भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक है।

स्मृति ने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले, हरमनप्रीत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद में सैकड़ा जमाया था। इससे पहले, हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 90 गेंद में सेंचुरी जमाई थी। इस लिस्ट में जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल हैं। उन्होंने इसी सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 गेंद में शतक ठोका था। 

ये मंधाना का 10वां वनडे शतक है। वो अब इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ महिला वनडे में तीसरी सबसे अधिक शतक जमाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की महान खिलाड़ी मेग लैनिंग 15 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स 13 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इसके बाद अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 31 गेंद ली। अपने 100 रन पूरे करने के दौरान स्मृति ने 9 चौके और 4 छक्के मारे। 

Pratika Rawal: भारत को मिली नई रन मशीन, प्रतिका रावल ने ठोकी पहली वनडे सेंचुरी, 6 पारियों में ही तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fastest ODI 100s for India women: (by balls)

70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, आज

87 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024

90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017

90 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, 2025

<=97 - हरमनप्रीत कौर बनाम बांग्लादेश, 2013

98 - हरलीन देयोल बनाम वेस्टइंडीज, 2024

स्मृति मंधाना अंततः 80 गेंद पर 135 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे। आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 27वें ओवर में शॉर्ट फाइन लेग पर एवा कैनिंग द्वारा कैच लपककर कीमती विकेट हासिल किया। तब तक, मंधाना ने रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़ लिए थे।

टीम इंडिया को मिली नई सलामी जोड़ी, पहली 6 पारी में चौथी 100+ रन की साझेदारी, स्मृति ने ठोकी फिफ्टी
 

भारत, जो पहले से ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है, ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। मंधाना का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कारगर साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने परिस्थितियों का फायदा उठाया।

Most sixes in a bilateral ODI series

चमारी अट्टापट्टू - 14 बनाम न्यूजीलैंड, 2023
स्मृति मंधाना - 10 बनाम आयरलैंड, 2025
क्लो ट्रायोन - 9 बनाम आयरलैंड, 2016
लिजेल ली - 8 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
लिजेल ली - 8 बनाम बांग्लादेश, 2017

इस पारी के दौरान स्मृति ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक छक्के जमाने वालीं भारतीय बैटर बन गईं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 10 छक्के उड़ाए। इस लिस्ट में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू पहले स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में वनडे सीरीज में 14 छक्के ठोके थे।