Sourav Ganguly Car accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कार पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा तब हुआ जब गांगुली एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
दुर्घटना दंतनपुर के पास हुई, जब गांगुली के काफिले के सामने अचानक एक लॉरी आ गई। लॉरी ने ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे उनके ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा और इस वजह से काफिले में पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं और एक गाड़ी गांगुली की कार से टकरा गई। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन काफिले की 2 गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ। गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा, जिसके बाद वह अपनी यात्रा पूरी कर बर्धमान विश्वविद्यालय पहुंचे और वहां समारोह में शामिल हुए।
हादसे के बाद भी गांगुली ने जारी रखा कार्यक्रम
सौरव गांगुली ने दुर्घटना के बावजूद, धैर्य बनाए रखा और बर्धमान विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने छात्रों और लोगों से बातचीत की और भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की। अपने शांत स्वभाव और लीडरशिप के लिए पहचाने जाने वाले गांगुली ने इस पूरी घटना को सहजता से लिया और अपने कार्यक्रम को पूरा किया।
महिला क्रिकेट में निभा रहे अहम भूमिका
क्रिकेट प्रशासन में अपने अनुभव के बाद, सौरव गांगुली अब महिला क्रिकेट में भी अहम भूमिका निभा रहे। अक्टूबर 2024 में उन्हें JSW स्पोर्ट्स का क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया, जहां वो सभी क्रिकेटिंग गतिविधियों की निगरानी कर रहे, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है।
गांगुली ने WPL 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मजबूत करने में अहम रोल निभाया था और नीलामी में नई प्रतिभाओं को टीम में शामिल किया। WPL 2025 की शुरुआत के साथ ही गांगुली टीम की रणनीति बनाने और खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने में शामिल हैं।