ICC Women's T20 World cup 2024 final: साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप जीतने के अरमान फिर अधूरे रह गए। दुबई में रविवार को खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 32 रन से हराया और अपना पहला खिताब जीता। इसके साथ ही महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म हुई और 8 साल बाद नया विश्व चैंपियन मिला। 

साउथ अफ्रीका को 5 महीने में दूसरी बार झटका लगा और टीम टी20 विश्व कप जीतने से चूक गई। इससे पहले, जून में बारबाडोस में मेंस टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब महिला टीम को दुबई में हार झेलनी पड़ी। यानी 5 महीने में दूसरी बार विश्व कप जीतने का ख्वाब टूट गया। बता दें कि साउथ अफ्रीका की मेंस और वुमेंस कोई भी टीम अब तक विश्व कप नहीं जीत पाई है। 

साउथ अफ्रीका की टीम को बड़े मंच पर फिसड्डी टीम माना जाता है। इसलिए इस टीम पर चोकर्स का टैग लगा हुआ है। हालांकि, 2023 से पहले वो सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो जाते थे लेकिन महिला टीम ने टी20 विश्व कप 2023 में इस दाग को धोते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन तब भी टीम हार गई थी और अब 2024 में भी फाइनल में पहुंचकर टीम चूक गई। 

दोनों ही मौकों पर साउथ अफ्रीका की टीम रन चेज करते हुए हारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप फाइनल में 159 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बना सकी। दूसरी तरफ, मेंस टी20 विश्व कप फाइनल की अगर बात करें तो 177 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम एकदम करीब पहुंचकर चूक गई थी। तब साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे।