South Africa in the WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम को WTC final में एंट्री मिल गई है। उसे एक जीत का इंतजार था। क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हरा देगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगा। 

इधर, सेंचुयिन टेस्ट के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका को टेस्ट जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी जोर लगाया कि अफ्रीकी बल्लेबाजों को किसी तरह आउट किया जाए, लेकिन उनके सामने डिफेंड करने के लिए ज्यादा नहीं थे। कगिसो रबाडा (31) और मार्को जानसन (16) ने मिलकर प्रोटियाज टीम को जीत दिला दी। 

इसे भी पढ़ें: भारत को बहुत महंगी पड़ेगी ये गलतियां, यशस्वी जायसवाल कैच...तो पुच्छले बल्लेबाजों ने की पार्टनरशिप

पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान पर 90 रन की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा अफ्रीका को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला। एडन मार्रक्रम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 37 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बाज ने मैच में 7 विकेट लिए। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से डेन पीटरसन और मार्को जानसन ने 6-6 विकेट चटकाए। 

WTC Final में पहली सीट पक्की, दूसरी सीट के लिए 2 दावेदार 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहली जगह साउथ अफ्रीका ने बनाई। दूसरी जगह के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला है। मेलबर्न टेस्ट जो टीम जीतेगी, उसकी संभावना सबसे अधिक बढ़ जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, भारत से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के अंक प्रतिशत 58.89 है। भारत के अंक प्रतिशत 55.89 है।