Logo

South Africa vs England: दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार (1 मार्च) को इंग्लैंड को 179 रनों पर रोककर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही वे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई। इंग्लैंड के पास अफगानिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कराने का मौका था, लेकिन इसके लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराना जरूरी था। हालांकि, पहली पारी में ही इंग्लैंड ने यह मौका गंवा दिया और अफगानिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। साथ ही साउथ अफ्रीका ने इस मैच में भी जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली टॉप-4 टीमें
अब तक के प्रदर्शन के आधार पर भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह वही चार टीमें हैं जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था।

सेमीफाइनल मुकाबले कब होंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 फरवरी (मंगलवार और बुधवार) को खेले जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को आखिरी ग्रुप मैच के बाद सेमीफाइनल शेड्यूल तय होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की शानदार जीत
शनिवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की और ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। वहीं, इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया। इंग्लैंड पहले ही 2 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका था। 

South Africa playing 11: 1 रयान रिकेल्टन, 2 ट्रिस्टन स्टब्स, 3 रासी वैन डेर डुसेन, 4 एडेन मार्करम, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), 6 डेविड मिलर, 7 वियान मुल्डर, 8 मार्को जेनसन, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 लुंगी एनगिडी।

England playing 11: 1 फिल साल्ट, 2 बेन डकेट, 3 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जोस बटलर (कप्तान), 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 जेमी ओवरटन, 9 जोफ्रा आर्चर, 10 आदिल राशिद, 11 साकिब महमूद।