srh vs kkr : आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। गुरुवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर विफल रही और हार की हैट्रिक पूरी कर ली।
कोलकाता की बल्लेबाजी प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत निराशाजनक रही थी। ऑपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (7) और सुनील नरेन (1) 5 ओवर के पहले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कोलकाता के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। वेंकटेश अय्यर (29 गेंदों पर 60 रन) और अंगकृष रघुवंशी (32 गेंदों पर 50 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि अजिंक्य रहाणे (38) और रिंकू सिंह (32) ने भी अहम योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर डेथ ओवरों में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और आखिरी पांच ओवरों में 78 रन कूट डाले।
केकेआर की बल्लेबाजी ध्वस्त
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर किया। इसके बाद, 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2.1 ओवर में नौ रन के अंदर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने बनाए। उनके अलावा कमिंडू मेंडिस 27 (20 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी 19 (15 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस 14 (15 गेंद) ही डबल डिजिट में स्कोर कर पाए।
केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल को दो तथा सुनील नारायण और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली।
हैदराबाद की गेंदबाजी प्रदर्शन
एसआरएच के लिए मोहम्मद शमी (1/29), पैट कमिंस (1/44), जीशान अंसारी (1/25), हर्षल पटेल (1/43) और कामिंदु मेंडिस (1/4) विकेट लिए।
हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों टीमों के लिए अबतक सीजन अच्छा नहीं रहा। पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें फिसड्डी साबित हुईं हैं। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स दसवें और केकेआर 8वें स्थान पर है। दोनों ने तीन-तीन मैच खेले हैं और एक में ही जीत हासिल की है।
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @KKRiders in Match 1⃣5⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/zO92b2ImLj
ईडन गार्डन्स की पिच पिछले हफ़्ते से चर्चा में है। आरसीबी के खिलाफ़ सीज़न के पहले मैच में इस्तेमाल की गई पिच केकेआर के लिए उल्टी साबित हुई थी। कप्तान रहाणे ने धीमी पिच की मांग की, जो टीम के स्पिनरों के अनुकूल हो। इस मैच के लिए दो पिचें तैयार की गई हैं, दोनों में बहुत कम घास है, जिससे पता चलता है कि टीम की मांग पूरी हुई है और विकेट स्पिन गेंदबाजों का मददगार साबित हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।