Logo

srh vs pbks preview: ipl 2025 में शनिवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर पंजाब किंग्स से है। ये मुकाबला हैदराबाद में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल की फाइनलिस्ट हैदराबाद के लिए ये सीजन फीका रहा है। सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद से ही हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतर गई है। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में टीम 10वें स्थान है। ऐसे में हैदराबाद के लिए घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत जरूरी है। 

पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में हर मैच में नया हीरो निकल रहा है। तीन जीत में तीन अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच - जिनमें सबसे नया नाम है प्रियांश आर्य का, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि अभी तक न ही मार्कस स्टॉयनिस और न ही ग्लेन मैक्सवेल ने कोई खास योगदान दिया है, फिर भी टीम शानदार चल रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद की हालत ठीक इसके उलट है। पहले मैच के बाद ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। टीम ने अब तक पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट गंवाए हैं और उनकी गेंदबाज़ी भी बुरी हालत में है।

इस सीजन में SRH की गेंदबाज़ी औसत (41.47) और इकॉनमी रेट (10.73) दोनों ही सबसे खराब हैं। मिडल ओवर्स में भी टीम के पास विकेट चटकाने वाला कोई गेंदबाज नहीं है और अनुभवी स्पिनर एडम ज़म्पा को बाहर बैठाना भी समझ से परे लग रहा है।

पिच की बात करें तो हैदराबाद में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और हर बार SRH ने पहले बल्लेबाज़ी की है। स्कोर लगातार नीचे गिरा है – 286 से शुरू होकर 190 और फिर 152 तक। बारिश और तूफान की आशंका भले ही रही हो, लेकिन शनिवार शाम मौसम साफ रहने का अनुमान है।

संभावित प्लेइंग XI:

SRH: 1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 6 अनिकेत वर्मा, 7 कामिंदु मेंडिस, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 जयदेव उनादकट/हर्षल पटेल, 10 मोहम्मद शमी, 11 सिमरजीत सिंह/राहुल चाहर।

PBKS: 1 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 2 प्रियांश आर्य, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नेहल वढेरा, 5 शशांक सिंह, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मार्को यानसेन, 9 युजवेंद्र चहल, 10 अर्शदीप सिंह, 11 यश ठाकुर।