Logo
ishan kishan maiden ipl hundred: ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 45 गेंद में शतक ठोका। उन्होंने SRH के लिए डेब्यू मैच में ही शतक ठोक डाला। ये ईशान के आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी है।

ishan kishan maiden ipl hundred: ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए डेब्यू किया और आते ही तूफानी अंदाज में 45 गेंदों में शतक ठोक दिया। उन्होंने 47 गेंद में 106 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के मारे। उन्होंने 226 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

ये ईशान का आईपीएल में पहला शतक है। खास बात ये रही कि उनकी इस पारी की बदौलत SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। SRH ने सिर्फ 14.1 ओवर में 200 रन पूरे कर RCB के सबसे तेज 200 रन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड (287 रन) हैदराबाद के नाम ही है, जो पिछले सीजन में उसने RCB के खिलाफ बनाया था। 

ईशान को 11.25 करोड़ में SRH ने खरीदा था
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2018 में खरीदा था और वो टीम के साथ 6 साल तक जुड़े रहे। मुंबई के साथ रहते हुए ईशान ने दो बार आईपीएल खिताब भी जीते। लेकिन 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था। SRH ने उन पर बड़ा दांव खेला और 11.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। ईशान ने अपने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि उन पर किया गया निवेश सही है।

9 साल में आया पहला शतक
ईशान ने आईपीएल करियर की शुरुआत गुजरात लायंस से की थी, जो अब लीग में नहीं है। अब तक खेले 9 सीजन में ईशान ने 2744 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.51 का है, जिसमें 16 अर्धशतक और अब एक शतक भी शामिल है। SRH के लिए पहले ही मैच में शतक लगाकर ईशान ने बता दिया है कि वो इस सीजन कुछ बड़ा करने के मूड में हैं।

SRH ने पहले मैच से ही बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है कि उनका इरादा इस बार खिताब जीतने का है।

5379487