Eng vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 8 विकेट के अंतर से हरा दिया। ओवल के मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में लंका ने अंग्रेज टीम को बराबरी की टक्कर दी। इसके चलते मेजबान टीम ने घुटने टेक दिए और आखिरी दिन 125 रन बनाकर सीरीज में लाज बचा ली। पहला और दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने अंग्रेजों से बदला लिया। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में पथुम निसांका ने शानदार सेंचुरी लगाई।
इंग्लैंड ने श्रीलंका को जीतने के लिए 219 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लंका ने टेस्ट के आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका 263 रन ही बना पाई। इस आधार पर इंग्लैंड को 62 रनों की बढ़त मिल गई। हालांकि मेजबान टीम बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई और तीसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जी हां इंग्लैंड की टीम तीसरी पारी में महज 156 रनों पर सिमट गई। लिहाजा श्रीलंका को 219 रनों का लक्ष्य मिला। इस जीत के साथ श्रीलंका की इंग्लैंड में यह चौथी जीत है। साथ ही ओवल के मैदान पर पहली बार लंका ने इंग्लैंड को हराया।
इसे भी पढ़ें: टेस्ट में ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बनने की राह पर ये खिलाड़ी, दादा ने गिनाईं खूबियां
पथुम निसांका ने ठोका शतक
श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में पथुम निसांका ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 124 गेंदों पर 127 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 2 छक्के लगाएं। निसांका की आतिशी बल्लेबाजी ने अंग्रेज गेंदबाज दबाव में आ गए और सरेंडर कर दिया।
इंग्लैंड-श्रीलंका तीसरे टेस्ट का हाल
1. इंग्लैंड की पहली पारी- 325/10
बल्लेबाजी
बेन डकेट- 86 रन
ओली पाप- 154 रन
श्रीलंकाई गेंदबाजी
मिलन रथनायके- 56 रन देकर 3 विकेट
विश्वा फर्नांडो- 46 रन देकर 2 विकेट
लाहिरू कुमारा- 97 रन देकर 2 विकेट
धनंजय डी सिल्वा- 18 रन देकर 2 विकेट
2. श्रीलंका की पहली पारी- 263/10
बल्लेबाजी
पथुम निसांका- 64 रन
धनंजय डी सिल्वा- 69 रन
कामिंदू मेंडिस- 64 रन
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में टैलेंट की कमी... हालात बदतर, भारतीय दिग्गज ने PCB की खोली पोल
इंग्लैंड की गेंदबाजी
जोश हॉल- 53 रन देकर 3 विकेट
ओली स्टोन- 35 रन देकर 3 विकेट
क्रिश वोक्स- 42 रन देकर 2 विकेट
शोएब बशीर- 37 रन देकर 1 विकेट
3. इंग्लैंड की दूसरी पारी- 156/10
बल्लेबाजी
डान लॉरेंस- 35 रन
जेमी स्मिथ- 67 रन
श्रीलंका की गेंदबाजी
आसिथा फर्नांडो- 49 रन देकर 2 विकेट
लाहिरू कुमारा- 21 रन देकर 4 विकेट
विश्वा फर्नांडो- 40 रन देकर 3 विकेट
मिलन रथनाइके- 43 रन देकर 1 विकेट
4. श्रीलंका की दूसरी पारी- 219/2
बल्लेबाजी
पथुम निसांका- 127 रन
कुशल मेंडिस- 39 रन
एंजिलो मैथ्यूज- 32 रन
इंग्लैंड की गेंदबाजी
क्रिश वोक्स- 52 रन देकर 1 विकेट
गस एटकिंसन- 44 रन देकर 1 विकेट