sri lanka cricket: श्रीलंकाई क्रिकेटर ने पार्किंग को लेकर पड़ोसी की कर दी पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ashen bandara arrested
X
ashen bandara arrested
Ashen Bandara arrested: श्रीलंका के क्रिकेटर अशेन बंडारा को पुलिस ने पड़ोसी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Ashen Bandara arrested: श्रीलंका के क्रिकेटर अशेन बंडारा को शनिवार (9 मार्च) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर अपने पड़ोसी के साथ मारपीट करने का आरोप है। यह घटना कोलामुन्ना, पिलियंदला में हुई, जहां बंडारा रहते हैं।

श्रीलंका पुलिस के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब बंडारा और उनके पड़ोसी के बीच गाड़ी की पार्किंग को लेकर बहस हुई। आरोप है कि बहस के बाद बंडारा पड़ोसी के घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बंडारा को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया।

श्रीलंका पुलिस का बयान
श्रीलंका पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'शनिवार शाम पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई कि बंडारा परेशानी पैदा कर रहे थे और जबरन घर में घुसे। यह मौखिक बहस बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। उन्हें शनिवार रात गिरफ्तार किया गया और उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया।'

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोर्ड को इस मामले की अधिक जानकारी की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'हमें पहले अनुबंध की समीक्षा करनी होगी और घटना की पूरी जांच करनी होगी। अगर यह साबित होता है कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट की छवि खराब की है, तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो बोर्ड आंतरिक जांच करेगा।'

बंडारा का क्रिकेट करियर
अशेन बंडारा ने अब तक श्रीलंका के लिए 6 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 141 रन और टी20 में 97 रन बनाए हैं। उन्होंने मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी बार अक्टूबर 2023 में एशियाई खेलों में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे।इस विवाद के चलते अब यह देखना होगा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उन पर क्या कार्रवाई करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story