sunil gavaskar on rishabh pant: ऋषभ पंत परिस्थिति कैसी भी हो...टीम किसी भी मुश्किल में फंसी हो, उनकी बल्लेबाजी का अंदाज कम ही बदलता है। इसका कई बार तो टीम इंडिया को फायदा हुआ लेकिन ज्यादा मौकों पर पंत के इस अंदाज से खेलने का नुकसान ही हुआ है। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ। पंत आड़ा-तिरछा शॉट खेलकर आउट हो गए और इस बार सुनील गावस्कर ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई और सीधा स्टुपिड कह दिया। 

ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने 37 गेंद में 28 रन बना लिए थे। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ दिन की शुरुआत संभलकर की थी और ये जोड़ी पहला घंटा निकाल चुकी थी। तभी पंत ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर लेग साइड में स्कूप खेलने की कोशिश की लेकिन डीप थर्डमैन पर कैच थमा बैठे। उनके इस तरह के आड़े-तिरछे शॉट को सुनील गावस्कर बर्दाश्त नहीं कर पाए और विकेटकीपर बैटर की जमकर क्लास लगाई। 

पंत ने अपना विकेट फेंका है: गावस्कर
पंत के आउट होने के समय गावस्कर एबीसी रेडियो पर लाइव कॉमेंट्री कर रहे थे, और उन्होंने कहा कि पंत ने अपना विकेट फेंक कर भारत को बुरी तरह निराश किया। पंत के विकेट गिरते ही गावस्कर का पहला रिएक्शन था, 'स्टुपिड, स्टुपिड...स्टुपिड। वहां दो फील्डर तैनात थे, उसके बाद भी अपने ऐसा शॉट खेला, आप इससे पहले इस तरह का शॉट खेलने से चूके थे और देखिए आप कहां कैच आउट हुए। आपका कैच डीप थर्डमैन पर पकड़ा गया। ये तो अपना विकेट फेंकना हुआ। कम से कम भारत जैसी स्थिति में था, वहां तो इसे विकेट फेंकना ही कहा जाएगा। आपको स्थिति को भी समझना होगा, आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल खेल है। मुझे खेद है, यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है। यह आपकी टीम को बुरी तरह से निराश करता है!'