Logo

Sunil Gavaskar on team india: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 10 विकेट से हार के बाद सलाह दी है। गावस्कर ने कहा कि टेस्ट तीन दिन के भीतर खत्म हो गया। ऐसे में भारतीय़ टीम को बाकी बचे दो दिन होटल रूम में बैठने की जगह प्रैक्टिस करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय बर्बाद करना आदर्श नहीं है। इसका इस्तेमाल अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए किया जा सकता है। 

गावस्कर ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन की भी खुलकर आलोचना की और ये मांग की कि खिलाड़ी टीम के लक्ष्यों के लिए खुद को अधिक समर्पित करें। गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, "शेष श्रृंखला को तीन मैचों की सीरीज के रूप में भारतीय टीम को देखना चाहिए। भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी। मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने होटल के कमरे में या जहां भी जा रहे हैं, वहां बैठे नहीं रह सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।'

यह भी पढ़ें: 'ट्रेविस हेड ने मुझे गाली दी थी, अब झूठ बोल रहा...' मोहम्मद सिराज ने बताया पूरा सच

गावस्कर ने आगे कहा, 'आपको पूरे दिन अभ्यास करने की ज़रूरत नहीं है। आप सुबह या दोपहर में, जो भी समय चाहें, अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन इन दिनों को बर्बाद न करें। अगर टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते। आपको लय में आने के लिए खुद को ज़्यादा समय देना होगा क्योंकि आप रन नहीं बना पाए हैं। आपके गेंदबाज़ों को लय नहीं मिल पाई है। ऐसे और भी खिलाड़ी हैं जिन्हें मैदान पर समय की ज़रूरत है।'

Rohit Sharma: 'हम मैच जीतने लायक...' रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद बताया कहां चूकी टीम इंडिया?

गावस्कर ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को नहीं बल्कि कोच और कप्तान को इस पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा खिलाड़ियों को मैदान पर अधिक समय बिताने के लिए विशेष रूप से उत्सुक होना चाहिए। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन, उन्होंने नेट पर उतरने के लिए विराट कोहली की भी तारीफ की।