Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड के हाथों व्हाइटवॉश से टीम इंडिया के हौसले पस्त हो चुके हैं। दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने का दबाव अलग काम कर रहा है। भारत को WTC final खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से सीरीज हराना होगा। 

इधर, सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है। सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट से ज्यादा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। 1 या 2 टेस्ट के लिए रोहित को टीम की कमान नहीं देनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत के कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच खेलें।

रोहित के खेलने पर संशय क्यों?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच से चूक सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में रोहित के पर्थ टेस्ट खेलने की उम्मीद कम ही है। उनकी अनुपस्थिति में पर्थ में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं। मुंबई टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा से इस बारे में पूछताछ की गई और उन्होंने कहा कि वह अभी तय नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट की अग्निपरीक्षा, फ्लॉप हुए तो टेस्ट करियर पर लटकेगी तलवार

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा- पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को वहां रहना होगा। कप्तान के लिए पहला टेस्ट मैच खेलना महत्वपूर्ण है। अगर वह चोटिल है तो यह अलग बात है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं है, तो उपकप्तान पर काफी दबाव होगा। मैं पढ़ रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट में रोहित शर्मा शायद नहीं खेलेंगे। ऐसे में चयन समिति को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए और रोहित शर्मा को बताना चाहिए कि आप इस सीरीज में एक खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कप्तान ने तीन टेस्ट मैचों में 100 रन भी नहीं बनाए और सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। शर्मा ने भारत के वरिष्ठ बल्लेबाजों की फॉर्म संबंधी चिंताओं पर खुलकर बात की थी और कहा था कि वह जल्द ही आगे बढ़ना चाहते हैं क्योंकि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने का मौका है।

इसे भी पढ़ें: बीसीसीआई सचिव को लेकर ये 2 नाम सबसे आगे, जानें किसे मिलेगी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को 4 जीत की जरूरत है। अगर टीम सीधे टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहती है तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी गेम नहीं हार सकती।