Logo
ct 2025 prize money: सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर से पूछा कि क्या वे भी राहुल द्रविड़ की तरह बीसीसीआई द्वारा दी गई इनामी राशि को बराबर बांटेंगे। द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सपोर्ट स्टाफ से ज्यादा पैसे लेने से मना कर दिया था।

ct 2025 prize money: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा सवाल उठाया। गावस्कर ने याद दिलाया कि जब राहुल द्रविड़ कोच थे, तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद अपने सपोर्ट स्टाफ से ज्यादा प्राइज मनी लेने से मना कर दिया था। अब गावस्कर जानना चाहते हैं कि क्या गंभीर भी उसी राह पर चलेंगे और जो द्रविड़ ने किया था, वैसा कुछ करेंगे। 

गावस्कर ने अपने स्पोर्टस्टार कॉलम में लिखा, 'आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने जब प्राइज मनी घोषित की, तो तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने अपने बाकी सहयोगियों से ज्यादा पैसे लेने से इनकार कर दिया था और सबके बीच वो प्राइज मनी बराबरी से बांटी गई थी। यह टीम भावना दिखाता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अब जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया के लिए बड़ी इनामी राशि घोषित की है, तो हमें अभी तक नहीं पता कि वर्तमान कोच गौतम गंभीर भी वही करेंगे या नहीं। या फिर इस मामले में द्रविड़ उनके लिए आदर्श नहीं हैं?'

बीसीसीआई ने इनाम में दिल खोलकर बांटे पैसे
गावस्कर ने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा कि बोर्ड ने हमेशा विजेताओं को अच्छा इनाम दिया है। उन्होंने लिखा, 'जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो बीसीसीआई ने पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के लिए कुल 58 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया। पिछले साल जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी थी।'

गंभीर का फैसला अब तक पता नहीं
अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गौतम गंभीर अपने सहयोगी स्टाफ से ज्यादा इनामी राशि लेंगे या द्रविड़ की तरह इसे बराबर बांटेंगे। गावस्कर के इस बयान से यह मुद्दा अब चर्चा में आ गया है।

5379487