Surya Kumar Yadav: भारत और दुनिया के सबसे बड़े टी-20 बैटर सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह इंजरी के कारण पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। मुंबई से बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए सूर्या इंजर्ड हो गए, जिस कारण वह दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं उतरे।
गायकवाड की कप्तानी में खेलने वाले थे सूर्या
सूर्यकुमार यादव इंडिया-डी की ओर से ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में खेलने वाले थे। टीम का पहला मैच 5 सितंबर को ही इंडिया-सी से होने वाला था। लेकिन अब सूर्या इंजरी के कारण मुकाबला नहीं खेल सकेंगे।
#SuryaKumarYadav is ruled out of the opening round of #DuleepTrophy with a hand injury that he sustained during the Mumbai-TNCA XI clash in Buchi Babu Tournament. pic.twitter.com/QFzAkGKxFC
— Circle of Cricket (@circleofcricket) September 2, 2024
कब से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी
दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से ही शुरू होगी। पहले दिन इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच भी मैच खेला जाएगा। 4 दिवसीय मैच 8 सितंबर तक चलेगा, फिर 12 सितंबर से दूसरा राउंड शुरू होगा। अगर सूर्या फिट हुए तो वह इंडिया-ए के खिलाफ दूसरा मैच खेल सकेंगे। टीम फिर 19 सितंबर से इंडिया-बी के खिलाफ मैच खेलेगी।
सूर्या ने कितने टेस्ट खेले?
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वह पहले मुकाबले में 8 ही रन बना सके थे, उन्हें नाथन लायन ने बोल्ड कर दिया था। इसके बाद से वह लगातार इंजर्ड रहे और टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके।