Suryakumar Yadav Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से 4 टी20 की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसी में से 2 खिलाड़ियों वैशाख विजय कुमार और रमनदीप सिंह शामिल हैं। इन दोनों की कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अनूठे अंदाज में टीम इंडिया में एंट्री कराई। इसका वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है। 

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने शेफ के अंदाज में इन दोनों खिलाड़ियों की खूबियां बताईं और ये समझाया कि एक तेज गेंदबाज और पावर हिटर बैटर कैसे तैयार होता है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "SKY like never seen before,"।

सूर्यकुमार यादव वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं क्रिकेट मैदान की दो रेसिपी। एक है तेज गेंदबाज और दूसरा चाबुक बल्लेबाज। तो चलिए पहले बनाते हैं धांसू गेंदबाज। फास्ट बॉलर बनाने के लिए आपको चाहिए चुस्ती-फुर्ती, हिम्मत और ताकत। इसके अलावा रफ्तार का भरपूर मसाला क्योंकि बिना रफ्तार के तेज गेंदबाज कैसा। जितना तेज उतना ही बेहतर। क्या इस मिश्रण के बिना कोई फास्ट बॉलर बन सकता, इसका जवाब है नहीं। अब हम इसमें डालते हैं हिम्मत का तड़का। अब धीमी आंच पर फिटनेस और पेशेंस पकेगी तो असली मजा आएगा। तो तैयार हो गया हमारा तेज गेंदबाज...वैशाख विजय कुमार 

इसके बाद सूर्या ने रमनदीप सिंह की एंट्री कराई। वीडियो में सूर्या को कहते सुना जा सकता है, अब बारी है चाबुक बल्लेबाज बनाने की। इसके लिए चाहिए, थोड़ा धैर्य, आत्मविश्वास और चालाकी। पहले धैर्य का नमक, फिर फुटवर्क का मसाला। आखिर बल्ले और पैर का तालमेल होगा तो तभी महान बल्लेबाज होगा। तो ये हैं हमारे चाबुक बल्लेबाज...रमनदीप सिंह।