video: ला जेब चेक करा...बीच मैच में सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा की पॉकेट में डाला हाथ, वजह पुरानी
mumbai indians vs sunrisers hyderabad: मुंबई इंडियंस ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इस मैच के दौरान सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा की पॉकेट में हाथ डाला। इसका वीडियो वायरल हो रहा।;

mumbai indians vs sunrisers hyderabad: अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की दोस्ती आईपीएल 2025 के बढ़ने के साथ और गहरी होती जा रही। पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन की पारी खेलने के बाद अभिषेक ने खुलासा किया था कि sky यानी सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह लगातार उनसे बात करते हैं और उन्हें हमेशा अच्छी बल्लेबाजी के लिए मोटिवेट करते हैं।
अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा था, 'युवराज पाजी तो हैं ही लेकिन Suryakumar Yadav ने भी मुझसे काफी बातें कीं। उन्होंने कहा था कि ये बड़ी पारी बहुत जल्द आने वाली है।'
सूर्या ने अभिषेक की जेब टटोली
इसी दोस्ती से जुड़ी एक मजेदार तस्वीर गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH 2025) के मैच के दौरान देखने को मिली। मैच के दौरान जब अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे थे तो सूर्यकुमार इस बैटर की जेब टटोलते नजर आए। ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया।
pic.twitter.com/jjE4cpoexd https://t.co/zLCozmFpkf
— 𝘽²⁶⁹ (@mallichudam) April 17, 2025
अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ शतक ठोका था
दरअसल, जब अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था, तब उन्होंने पॉकेट से एक पेपर निकालकर SRH फैंस को धन्यवाद दिया था। उस पेपर पर लिखा था- This One For You Orange Army (ये तुम्हारे लिए है ऑरेंज आर्मी)। शायद सूर्यकुमार भी यही देख रहे थे कि इस बार अभिषेक अपनी जेब में क्या लेकर आए हैं। हालांकि उसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने Abhishek को आउट भी कर दिया।
इस मुकाबले में अभिषेक ने 28 गेंद में 40 रन की पारी खेली जबकि हेनरिक क्लासेन ने 37 रन जोड़े। मगर बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए और हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। जवाब में MI ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। SKY ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए।
SRH के कोच डेनिएल विटोरी ने हार की वजह बताई। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस गेंदबाज़ों की मिडिल ओवर्स में कसी हुई गेंदबाज़ी थी। उन्होंने कहा, 'वो फेज़ बहुत टफ था। बुमराह, बोल्ट और हार्दिक ने स्लो बॉल से हमें बांध दिया। पिच भी आसान नहीं थी।'
उन्होंने SRH बल्लेबाज़ों को नसीहत भी दी कि वे हर मैच में सपाट पिच की उम्मीद न करें। हर बार बेल्टर विकेट नहीं मिलने वाला। हमें अपनी अप्रोच बदलनी होगी।