Logo
Suryakumar yadav interview with Sanju samson Tilak Varma: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीत के हीरो संजू सैमसन और तिलक वर्मा का चौथे टी20 के बाद मजेदार इंटरव्यू लिया।

Suryakumar yadav interview with Sanju samson Tilak Varma: भारत ने टी20 क्रिकेट में इस साल का अंत जीत के साथ किया। दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 4 टी20 की सीरीज में 3-1 से रौंदा। चौथे टी20 में भारत की तरफ से तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों ने शतक ठोके। ये पहली बार हुआ, जब एक ही टी20 में दो भारतीय बैटर्स ने शतक ठोके। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा का इंटरव्यू लिया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है। 

सूर्यकुमार यादव ने वीडियो की शुरुआत ही मजेदार अंदाज में की। उन्होंने कहा, 'आज हम बात करने वाले हैं मेरे दो अनमोल रतन से। उन्होंने संजू से पूछा इस टूर के बारे में बताओ। इस पर विकेटकीपर बैटर ने कहा कि ये दौर अविश्वसनीय था। इसके बाद सूर्या ने तिलक से पूछा कि 3 दिन में दो शतक लगाने पर कैसा लगा रहा। जवाब में तिलक ने कहा कि क्या कहूं, अभी दिल में इतनी सारी भावनाएं उमड़ रही हैं कि अपनी बात कहने के लिए शब्द ही नहीं हैं।'

सूर्या ने तिलक-संजू का इंटरव्यू लिया
इसके बाद सूर्यकुमार ने दोनों खिलाड़ियों से उनके जर्सी नंबर को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि संजू का जर्सी नंबर-9 है जबकि तिलक का 72। इसके पीछे का राज क्या है? इसपर कुछ तो बताओ? इस पर संजू ने कहा कि कुछ तो राज बनने लगा है। संजू के इतना कहते ही सूर्यकुमार ने तपाक से कहा कि ये राज भी हम तीनों के साथ ही चला जाएगा। इसके बारे में कुछ बताना नहीं है। 

यह भी पढें: संजू सैमसन ने टीम इंडिया को दे दिया टेंशन? गिल-जायसवाल के कमबैक पर कौन करेगा ओपनिंग? सूर्यकुमार बोले- ये सिरदर्द तो..

सूर्या ने इसके बाद तिलक वर्मा से उनके लंबे बालों का राज पूछा। उन्होंने कहा कि तुझे लोग अल्लू अर्जुन बोल रहे? तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार की तरह लंबे-लंबे बाल हैं। इस पर तिलक ने कहा कि आपने यहां आते ही मुझे ये नाम दे दिया, अब सब कहने लगेंगे। मुझे लंबे बाल अच्छे लगते हैं, जब हेलमेट से बाहर निकलते हैं तो फील आता है, मुझे वैसा फील ही चाहिए था।

5379487