Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 टूर्नामेंट नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुका है। क्वार्टर फाइनल लाइन पर भी तय हो चुका है, जिसमें 8 टीमों के बीच टक्कर होगी। SMAT 2024 का क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम और अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
मध्य प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, विदर्भ और मुंबई ने ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल किया और सीधे क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया है। सौराष्ट्र लीग राउंड में दूसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में सीधे पहुंची है। बंगाल और उत्तर प्रदेश ने प्री- क्वार्टर फाइनल में क्रमशः चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश को हराकर अंतिम-8 में जगह पक्की की। 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के विजेता शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेंगे।
We are all set for the quarterfinals of the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 🙌🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 10, 2024
Which team are you rooting for 🤔#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AE5gBtpnmx
SMAT 2024 क्वार्टरफाइनल का शेड्यूल क्या है? (SMAT 2024 Quarter final schedule)
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के 4 क्वार्टर फाइनल 11 दिसंबर को खेले जाएंगे। SMAT 2024 क्वार्टरफाइनल का शेड्यूल इस प्रकार है:
मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र-सुबह 9:00 बजे
बड़ौदा बनाम बंगाल-सुबह 11:00 बजे
मुंबई बनाम विदर्भ-दोपहर 1:30 बजे
दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश-शाम 4:30 बजे
SMAT 2024 क्वार्टरफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (Where to watch live streaming of SMAT 2024 quarterfinals)
SMAT 2024 क्वार्टरफाइनल की जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
SMAT 2024 क्वार्टरफाइनल का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल किसी चैनल पर लाइव नहीं होगा।