Tamim iqbal in hospital: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग के मैच के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच BKSP ग्राउंड, सावर में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले इनिंग्स में फील्डिंग करते समय तमीम को असहज महसूस हुआ। स्थिति गंभीर होती देख तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
शुरुआत में तमीम को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई थी लेकिन कुछ वजहों से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। इसके बाद उन्हें पास के फजिलातुन्नेसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल तमीम के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे।
तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
35 साल के तमीम इकबाल ने इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। तमीम ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। यह दूरी अब बनी रहेगी। मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म हो चुका है।'
तमीम ने ये भी कहा था कि वो इस समय टीम का ध्यान नहीं भटकाना चाहते हैं, खासकर चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट से पहले।
बांग्लादेश क्रिकेट का चमकता सितारा
तमीम इकबाल ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था। उन्होंने 243 वनडे, 70 टेस्ट और 78 टी20 खेले। तमीम के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 से ज्यादा रन और 25 शतक हैं, जो किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
2023 में वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भी तमीम ने संन्यास की घोषणा की थी लेकिन एक दिन बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। हालांकि, पीठ की चोट के चलते वे भारत में हुए विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के लिए सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेला था, जिसमें बांग्लादेश को 2-0 से हार मिली थी।