IND vs BAN 3rd T2OI:हैदराबाद में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाकर रचा इतिहास, बने ये 5 धांसू रिकार्ड

IND vs BAN 3rd T2O: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।;

Update: 2024-10-12 16:40 GMT
IND vs BAN 3rd T20
हैदराबाद में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाकर रचा इतिहास।
  • whatsapp icon

IND vs BAN 3rd T2OI: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जो भारत का टी- 20 इतिहास में सबसे बड़ा टोटल है। 

इस पारी में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहली पारी में भारत ने जो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, उनके बारे में जानिए।

हैदराबाद में Team India द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स

1. सबसे बड़ा टोटल
भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जो टी- 20 क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 260 रन बनाए थे।

 2. टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा टोटल
भारत ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहले नंबर पर नेपाल की टीम है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे, जबकि भारत 297 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है।

3. सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
भारत ने इस मैच में टी-20 इतिहास का अपना सबसे बड़ा पावर प्ले स्कोर बनाया। टीम ने 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 82 रन कूटे।

4.सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में भारत ने कुल 22 छक्के लगाए, जो किसी भी टीम के खिलाफ भारतीय टीम द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

5. एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कुल 47 बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाईं, जो भारत की ओर से किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, शेख महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN 3rd T20 Score: भारत ने रचा इतिहास, बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, बांग्लादेश को 298 रन का लक्ष्य; संजू-सूर्या चमके

Similar News