Logo
U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की राह मुश्किल हैं, लेकिन एक समीकरण अभी भी उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है, 8 टीमें चार-चार के ग्रुप में बंटी हुई है, जिसमें टीम इंडिया एशिया कप के लिए ग्रुप-ए का हिस्सा है, भले ही भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला हार गई थी, लेकिन अभी भी उसकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं, हालांकि इसके लिए टीम इंडिया के पास केवल एक ही रास्ता बचा है, जिससे वह सेमीफाइनल में जा सकती है. 

पाकिस्तान से हारी थी टीम इंडिया 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा, पहले ही मैच में हार से  भारत का नेट रन रेट माइनस में चला गया था, हालांकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए जापान को 211 रनों से हराकर वापसी की और नेटरन में भी सुधार किया, लेकिन यह जीत भारत को सेमीफाइनल में ले जाने के लिए काफी नहीं है. इसलिए भारतीय टीम को अब अपने अगले मुकाबले में शानदार खेल दिखाना होगा. 

टीम इंडिया को यूएई के खिलाफ जीतना होगा मैच 

टीम इंडिया को अपना तीसरा मैच यूएई के खिलाफ 4 दिसंबर को खेलना है, ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम को न केवल जीत हासिल करनी होगी, बल्कि उसे नेट रनरेट भी बेहतर रखना होगा. फिलहाल भारतीय टीम को जापान को बड़े अंतर से हराने का फायदा हुआ है और 1.680 अंकों के साथ भारतीय टीम का नेट रन रेट प्लस में है, एक मैच में हार और एक जीत से भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं, ऐसे में अगर इस मैच में टीम इंडिया जीतती है तो उसके नंबर चार हो जाएंगे जिससे भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. 

फिलहाल ग्रुप-ए में पाकिस्तानी टीम चार अंकों के साथ पहली पॉजिशन पर हैं, उसने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है, जिससे पाक टीम का नेट रनरेट 1.120 के साथ प्लस में है, ऐसे में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के पूरे चांस हैं, लेकिन टीम इंडिया अगर यूएई के खिलाफ जीतती है तो वह दूसरे नंबर पर होगी जिससे भारतीय टीम का सेमीफाइनल का रास्ता तय हो जाएगा, लेकिन अगर भारतीय टीम इस मैच में हारती है तो उसकी सेमीफाइनल में जाने की संभावना खत्म हो जाएगी. 

5379487