Team India for ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद अब भारत का अगला बड़ा इम्तिहान चैंपियंस ट्रॉफी है। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत सिर्फ इतने ही वनडे मैच खेलेगा। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाने के बाद सेलेक्टर्स के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। क्योंकि सेलेक्टर्स के सामने कई सवाल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी तक टीम का ऐलान करना है। यानी सेलेक्टर्स के पास गिनती के ही दिन बचे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम की हुई फजीहत के बाद बहुत सारे सवाल हैं। वैसे तो टेस्ट सीरीज के हिसाब से वनडे फॉर्मेट की टीम नहीं चुनी जाती है लेकिन फिर भी दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें लेकर चर्चा तो जरूर होगी। लेकिन, फिलहाल वनडे फॉर्मेट में इन्हें रिप्लेस किया जाए, ऐसा दिखता नहीं। ये दो खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली।
shubman gill: 'शुभमन गिल बहुत ओवरेटेड क्रिकेटर, 10 में से 9 बार नाकाम...' दिग्गज का फूटा गुस्सा
रोहित-विराट को रिप्लेस करना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों का फॉर्म कैसा रहा। ये किसी से छिपा नहीं। लेकिन, अब मुकाबला व्हाइट बॉल क्रिकेट में है। वैसे, भारत ने पिछले साल बहुत ज्यादा वनडे खेले नहीं है। रोहित शर्मा ने 2024 में सिर्फ 3 वनडे खेले और इसमें 52 की औसत से 157 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली ने भी पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे और उसमें उन्होंने 58 रन बनाए थे। हालांकि, इस प्रदर्शन के आधार पर कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट से बाहर शायद ही रखा जाए।
भारत की बैटिंग करीब-करीब पक्की
अगर रोहित-विराट चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हैं तो फिर भारतीय टीम की बल्लेबाजी करीब-करीब तय है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विराट कोहली नंबर-3 पर खेल सकते हैं। 4 नंबर पर केएल राहुल या श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। वहीं, 5 नंबर पर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत आ सकते हैं।
south africa vs Pakistan: कप्तान का शतक...136 साल बाद हुआ ऐसा, पाकिस्तान दूसरा टेस्ट हारकर भी जीता!
ऑलराउंडर्स के भी विकल्प मौजूद
भारत के पास पेस और स्पिन दोनों तरह के ऑलराउंडर्स के अच्छे विकल्प हैं। सीम बॉलिंग की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब नीतीश रेड्डी ने भी वनडे टीम के लिए दावा ठोक दिया है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे हैं। वहीं, सीम ऑलराउंडर की अगर बात करें तो रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव खेल सकते हैं।
पेस अटैक कैसा होगा?
जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में चोट लग गई थी। वो दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। उनकी पीठ में जकड़न थी। अब उनकी चोट कितनी गहरी है, इसका पता नहीं चला है। अगर उनको ग्रेड-2 टिय़र होता है तो फिर 40 दिन रिकवरी में लग सकते हैं। दूसरी तरफ, मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी सवाल है। शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया ना भेजा जाना इस बात का सबूत है कि वो फिटनेस को लेकर संशय है। ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पेस अटैक चुनना मुश्किल काम होगा।
वैसे तो भारत अगर तीन पेसर्स को चुनता तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम करीब-करीब पक्का है। लेकिन, अगर बुमराह और शमी फिट नहीं हुए तो फिर भारत को बिल्कुल नया पेस अटैक चुनना पड़ सकता है। शमी-बुमराह की गैरहाजिरी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की कमान संभाल सकते हैं और तीसरे पेसर के रूप में आकाश दीप, मुकेश कुमार हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा विकल्प हो सकते हैं। तब भारतीय पेस अटैक काफी अनुभवहीन हो जाएगा।