Logo
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले ब्लाइंड टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बनेगी। भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। 

Team India: पाकिस्तान में होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम शामिल नहीं होगी। भारत सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। ब्लाइंड क्रिकेट टीम को खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया, लेकिन वह सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रही थी।

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र यादव ने पुष्टि की कि विदेश मंत्रालय ने उन्हें सीमा पार यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उन्हें टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा, जिसकी मेजबानी 23 नवंबर से दिसंबर तक पाकिस्तान द्वारा की जाएगी। शैलेंद्र यादव ने बताया कि मुझे अभी तक सरकार से आधिकारिक इनकार पत्र नहीं मिला है। हालांकि मुझे मौखिक रूप से बताया गया है।

विदेश मंत्रालय ने नहीं दी अनुमति 
शैलेन्द्र यादव ने बताया- हम पिछले 25 दिनों से पाकिस्तान जाने के लिए सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे। अब हम और इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। जब मैंने विदेश मंत्रालय (MEA) से फोन पर बात की तो उन्होंने हमें बताया कि हमें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलेगी और हम आपका टूर्नामेंट रद्द कर सकते हैं। उन्होंने हमें यह भी बताया कि हमें इनकार का एक आधिकारिक पत्र भी मिलेगा। हालांकि, हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन विदेश मंत्रालय के साथ हमारी बातचीत के आधार पर हमने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है और हम ब्लाइंड टी-20 विश्वकप में भाग नहीं लेंगे। 

भारत ही नहीं ये टीमें भी नहीं खेलेंगी 
यादव ने यह भी कहा कि भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि खिलाड़ियों की सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भारत चौथी टीम बन जाएगी, जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि, यह सामान्य तौर पर क्रिकेट के लिए थोड़ा दुखद है क्योंकि क्रिकेट हर किसी के लिए एक खेल है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को प्रशंसक ध्यान से देखते हैं और दोनों वास्तव में अच्छी टीमें हैं। अब पाकिस्तान को मुफ्त वॉकओवर मिलेगा और यह उन खिलाड़ियों के लिए भी दुखद है जो लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं 20 नवंबर को और मुझे नहीं लगता कि इतने कम समय में कोई चमत्कार हो सकता है, इसलिए हमने पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। 

भारत सरकार का यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बताए जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। जबकि 50 ओवर के टूर्नामेंट के भारत के बिना आयोजित होने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा था कि ब्लाइंड टी-20 विश्वकप भारत के बिना हो सकता है। पीबीसीसी के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए वीजा जारी किया था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार की ब्लाइंट टी-20 विश्वकप की चैंपियन टीम है। इसके अलावा भारत ने 2012, 2017 और 2022 में भी यह टूर्नामेंट जीता था। 2022 में भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता। 

5379487