Logo
टेस्ट इतिहास में ऐसे बहुत ही कम प्लेयर्स हैं, जिन्होंने करियर में 2 या 3 पारियों में दोहरे शतक लगाए हो। लेकिन टेस्ट की चारों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाला दुनिया में एक ही बैटर है।

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आम बात है, कई खिलाड़ी एक ही दिन में डबल सेंचुरी लगा देते हैं। एक टेस्ट की एक पारी में डबल सेंचुरी लगाना रिकॉर्ड है, लेकिन एक ही टेस्ट की एक पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाने का रिकॉर्ड बहुत कम ही प्लेयर्स का नाम है। 

टेस्ट इतिहास में ऐसे बहुत ही कम प्लेयर्स हैं, जिन्होंने करियर में 2 या 3 पारियों में दोहरे शतक लगाए हो। लेकिन टेस्ट की चारों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाला दुनिया में एक ही बैटर है। 

कौन है यह बैटर? 
भारत के सुनील गावस्कर दुनिया के ऐसे इकलौते बैटर हैं, जिनके नाम टेस्ट की चारों पारियों में डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। वह पहली पारी में 205, दूसरी पारी में 236, तीसरी पारी में 220 और चौथी पारी में 221 रन बना चुके हैं। 

कब बनाया था रिकॉर्ड 
गावसकर ने 1971 से 1983 में अपने टेस्ट करियर के दौरान इस अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया था। जिसे अब तक नहीं तोड़ा जा सका है। आगे भी लंबे समय तक इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही लग रहा है। 

किन टीमों के खिलाफ लगाए दोहरे शतक 
गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली, दूसरी और तीसरी पारी में डबल सेंचुरी लगाई हैं। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चौथी पारी में डबल सेंचुरी लगाई है। इनमें भी खास बात यह है कि गावस्कर अपने करियर में 4 ही डबल सेंचुरी लगा सके हैं। 

5379487