Logo
Australia U19 womens squad for tri series: तीन देशों की वनडे औऱ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिय़ा की महिला अंडर-19 टीम में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका की भागीदारी वाली महिला अंडर-19 ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की, जो 19 सितंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। इस टीम में भारतीय मूल की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें रिब्या स्यान, समारा डुलविन और हसरत गिल शामिल हैं। 

ब्रिसबेन और गोल्ड कोस्ट में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए प्रत्येक प्रारूप (टी20 और 50 ओवर) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इस 14 दिवसीय ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया चार टी20 और दो वन-डे मैच खेलेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, "इनका शामिल होना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बढ़ती विविधता और भारतीय मूल के खिलाड़ियों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।"

ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला टी-20 टीम: बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, लुसी हैमिल्टन, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले, हेले ज़ौच।

ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 महिला वनडे टीम: बोनी बेरी, काओइमहे ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, समारा डुल्विन, लुसी फिन, हसरत गिल, एमी हंटर, एलेनोर लारोसा, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन (एनएसडब्ल्यू) रिभ्या स्यान, टेगन विलियमसन, एलिजाबेथ वर्थले, हेले ज़ौच।

टी20 ट्राई-सीरीज का पूरा शेड्यूल

19 सितंबर – टी20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – एलन पेटीग्रेव ओवल 
20 सितंबर – टी20 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – एलन पेटीग्रेव ओवल
22 सितंबर – टी20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – इयान हीली ओवल
24 सितंबर – टी20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – बिल पिपेन ओवल (जीसी)
25 सितंबर – टी20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – बिल पिपेन ओवल (जीसी)
26 सितंबर – टी20 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बिल पिपेन ओवल (जीसी)

वनडे ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
30 सितंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – एलन पेटीग्रेव ओवल
1 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – एलन पेटीग्रेव ओवल
2 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – इयान हीली ओवल

5379487