Travis Head Celebration: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 184 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस मैच में कई घटनाक्रम देखने को मिले, लेकिन विस्फोटक कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड द्वारा ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना हुआ है। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हेड के सेलिब्रेशन को एक्सप्लेन किया।
मैच के पांचवे दिन भारतीय पारी को यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत आगे बढ़ा रहे थे। दोनों के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी बनी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रमुख गेंदबाजों को छोड़कर पार्ट-टाईम गेंदबाज ट्रेविस हेड को गेंद सौंपी। कुछ ओवर करने के बाद हेड ने ऋषभ पंत को आउट कर दिया। पंत ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए थे। हेड की शॉर्ट गेंद पर पंत ने मिड ऑन के ऊपर शॉट खेला। मिचेल मार्श ने भागते हुए पंत का कैच लपक लिया।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं शर्फुद्दौला सैकत? जिन्होंने यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप के साथ बेईमानी की
ट्रेविस हेड को क्यों करना पड़ा ऐसा सेलिब्रेशन
मैच खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जब उनसे मीडियाकर्मियों ने ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन को लेकर सवाल पूछा तो वहां ठहाके लगे। इसके बाद कमिंस ने कहा- मैं समझाता हूं। ट्रेविस हेड की उनकी उंगलियां बहुत गरम हैं, उन्हें ये बर्फ से भरे कप में रखनी पड़ेंगी। बस इतनी सी बात है। ये ऐसा मज़ाक है जो हम लोग करते ही रहते हैं। गाबा या किसी और टेस्ट में भी उन्होंने विकेट्स निकाले थे और फिर तुरंत फ्रिज के पास गए और बर्फ में अपनी उंगलियां डालीं और नेथन लॉयन के सामने जा खड़े हुए।