Logo
India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड चोट के शिकार हुए। उन्होंने सोमवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।

India vs Australia: मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग सकता है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के अभ्यास सत्र में ट्रेविस हेड मौजूद नहीं रहे। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है। 

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ उन्हें रन बनाने में काफी मजा भी आता है। ऐसे में यह खबर टीम इंडिया के लिए काफी राहत देने वाली है तो ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दे सकती है। हेड को ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते देखा गया था। इसके बाद वह उस दिन मैदान पर नहीं लौटे। हालांकि हेड ने मैच के बाद कहा था कि बस थोड़ा दर्द है, लेकिन मैं अगले गेम से पहले ठीक हो जाऊंगा।

ट्रेविस हेड टॉप स्कोरर
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के एक प्रतिनिधि ने बताया कि सोमवार का प्रशिक्षण अनिवार्य नहीं था। महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र मंगलवार के लिए निर्धारित है, जहां हेड को अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद 25 दिसंबर को एक वैकल्पिक सत्र होगा। हेड पर्थ से लेकर ब्रिस्बेन तक पूरी सीरीज में भारत के लिए विशेष रूप से परेशानी का सबब बने रहे। वह 81.80 की औसत से 409 रन के साथ रन-स्कोरिंग चार्ट में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे हैं। 

एडिलेड टेस्ट में उन्होंने निर्णायक 140 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत मिली। गाबा में उनकी 152 रनों की शक्तिशाली पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। पिछले सप्ताह 101 रन बनाकर अपने टेस्ट शतक के सूखे को तोड़ने वाले स्टीवन स्मिथ ने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ व्यापक अभ्यास सत्र में भाग लिया।

3 टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने बल्लेबाजी का काफी अभ्यास किया। लाबुशेन ने 16.4 की औसत से केवल 82 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। ख्वाजा ने भारत के तेज आक्रमण के खिलाफ और भी अधिक संघर्ष किया है और 12.6 की औसत से केवल 63 रन बनाए हैं।

5379487