Logo

australia vs sri lanka 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में आज (बुधवार) से पहला टेस्ट शुरू हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहा और खबर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। सैम कोंस्टास के स्थान पर ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की और अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले ही ओवर में हेड ने अपने इरादे जता दिए थे। उन्होंने पहले ओवर में तीन चौके मारे। 

हेड ने महज 35 गेंद में ही अपना अर्धशतक ठोक दिया था। वो 40 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी, वैसी उन्होंने दिलाई। हेड ने 40 गेंद में 57 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का मारा। उनका विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिया। हेड के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा डटे रहे और उनका भी अर्धशतक हो चुका है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने डेब्यू किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट में मिचेल स्टार्क के रूप में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरा है। स्कॉट बोलैंड के स्थान पर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी खेल रहे। वहीं, मैथ्यू कुहनेमैन के अलावा नाथन लॉयन भी खेल रहे। हेड के ओपनिंग करने की सूरत में इंग्लिस मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। वह टी20 और वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पहले पसंद के विकेटकीपर हैं, हाल ही में उन्होंने दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है और इस सीजन के शेफील्ड शील्ड में 72.6 की औसत से 363 रन बनाए हैं।

मर्फी ने आखिरी बार यूके में 2023 एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेला था। 16 जनवरी को बीबीएल मैच में अंगूठे की चोट से उबरने के बाद कुहनेमैन 2023 की शुरुआत में भारत दौरे के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आक्रमण में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जबकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर सीम और स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। इस महीने की शुरुआत में एससीजी में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 10 विकेट लेने के बावजूद बोलैंड टीम से बाहर हैं।

ओशादा फर्नांडो चोटिल पथुम निसांका की जगह खेल रहे जबकि लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे प्रभात जयसूर्या और निशान पीरिस के साथ स्पिन गेंदबाजी तिकड़ी का हिस्सा हैं। असिथा फर्नांडो एकमात्र तेज गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 उस्मान ख्वाजा, 2 ट्रैविस हेड, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 5 जोश इंगलिस, 6 एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 7 ब्यू वेबस्टर, 8 मिशेल स्टार्क, 9 टॉड मर्फी, 10 नाथन लियोन, 11 मैथ्यू कुहनेमन।

श्रीलंका की प्लेइंग-11: 1 दिमुथ करुणारत्ने, 2 ओशादा फर्नांडो, 3 दिनेश चांदीमल, 4 एंजेलो मैथ्यूज, 5 कामिंडू मेंडिस, 6 धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), 7 कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), 8 प्रभात जयसूर्या, 9 निशान पीरिस, 10 जेफरी वांडरसे, 11 असिथा फर्नांडो