Travis Head Century: ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा सकती है लेकिन हेड ने तो ऐसा खूंटा गाड़ा कि खेल ही पलट गया। हेड ने एडिलेड टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में भी शतक ठोक डाला। उन्होंने 115 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह से लेकर बाकी भारतीय गेंदबाजों का बड़ी आसानी से सामना किया और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। 

हेड ने 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था लेकिन फिफ्टी पूरी होने के बाद तूफानी अंदाज में खेलना शुरू कर दिया और जल्द ही अपना शतक पूरा कर लिया। भारत के खिलाफ पिछली 6 पारियों में ये उनका तीसरा शतक है। इस पारी के दौरान हेड ने 13 चौके मारे। हेड के इस शतकीय प्रहार के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक से पहले के सेशन में 27 ओवर में 130 रन कूट डाले। शतक के बाद विराट कोहली ने भी हेड को बधाई दी। 

इतना ही नहीं, हेड ने इस शतकीय पारी के साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 1 हजार रन भी पूरे कर लिए। ये किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा रन हैं। इस सीरीज में हेड के 300 प्लस रन भी पूरे हो गए हैं। हेड के इस शतक के साथ टीम इंडिया के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है क्योंकि हेड ने जब-जब टेस्ट में शतक जमाया है, ऑस्ट्रेलिय़ा ने जीत हासिल की है। इससे पहले, पिछले साल उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी और ऑस्ट्रेलिया वो टेस्ट जीता था। 

हेड के टेस्ट करियर का ओवरऑल ये 9वां शतक है। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में फिफ्टी ठोकी थी और फिर एडिलेड टेस्ट में 140 रन की पारी खेली और अब ब्रिसबेन में सैकड़ा जड़ डाला। भारत के खिलाफ हेड का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली 7 पारियों में 90, 163, 18, 11, 89, 140, 100* रन बनाए हैं।