AUS vs SL: सैम कोंस्टास नहीं, तूफानी बैटर करेगा श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग, कप्तान स्मिथ ने खोले पत्ते

australia vs sri lanka 1st test
X
australia vs sri lanka 1st test
AUS vs SL 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में सैम कोंस्टास के स्थान पर तूफानी बैटर ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेगा। कप्तान स्टीव स्मिथ ने ये साफ कर दिया है।

AUS vs SL 1st Test: ट्रेविस हेड श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में सैम कोंस्टास के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। 19 साल के कोंस्टास ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग की थी। कप्तान स्टीव स्मिथ ने ये साफ किया है। हालांकि, कोंस्टास को मध्य क्रम में खिलाया जा सकता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बुधवार से गॉल में पहला टेस्ट खेला जाएगा।

कोंस्टास ने अपने पहले दो टेस्ट में प्रभावित किया और ऑस्ट्रेलिया को एक दशक में भारत पर पहली सीरीज जीतने में मदद की थी। लेकिन 2023 में पिछले उपमहाद्वीप दौरे पर बतौर ओपनर हेड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसे देखते हुए ही उन्हें उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत के लिए चुना गया है।

हेड ने दो साल पहले उस भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर की जगह लेते हुए ढाई टेस्ट में 55.75 रन की औसत से रन बनाए थे। स्मिथ ने कहा, "उन्होंने भारत में नई गेंद के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों पर तुरंत दबाव डाला और हम जानते हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं तो वे सीम को कितनी अच्छी तरह हिट करते हैं। उन्हें देखना मजेदार होगा।'

कोंस्टास को भारतीय उपमहाद्वीप पर खेलने का अनुभव नहीं है और यही बात उनके खिलाफ गई है। कोंस्टास का ये पहला उपमहाद्वीप का दौरा होगा। ऐसे में स्मिथ उनपर अत्यधिक दबाव नहीं डालना चाहते हैं। स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्लेइंग-11 का चयन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर करना होगा। उन्होंने कहा, 'हमारे सामने जो है, उसे खेलना, घर पर उन सतहों पर खेलना काफी अलग है, जहां हम खेलते रहे हैं, जहां गति बहुत अधिक हावी है। हमें लगता है कि यह काफी स्पिन हावी होने वाला है।'

विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, कूपर कोनोली और जोश इंगलिस हेड के ओपनिंग करने की सूरत में मध्यक्रम में खाली हुई जगह के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इंगलिस ने अबतक टेस्ट नहीं खेला है लेकिन इस गर्मी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों में उनका औसत 72.60 रहा है और वे हेड के लिए भी इसी तरह का सकारात्मक इरादा लेकर आएंगे। मैकस्वीनी ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में 14.40 के औसत से रन बनाए थे। उन्हें बुमराह ने काफी परेशान किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story