Tri Nation Series: त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड, जानें कैसे पाकिस्तान का काम हुआ आसान?

Tri Nation Series: त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करके पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को धूल चटाई। कीवी टीम का प्रदर्शन देखकर चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी मजबूत टीमों की चिंता बढ़ गई है।  ;

Update:2025-02-10 19:15 IST
Tri Nation Series PAK vs SA Final Qualification EquationTri Nation Series PAK vs SA Final Qualification Equation
  • whatsapp icon

Tri Nation Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 1-1 मैच हार चुके हैं। ऐसे में दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद करनी पड़ेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परख रहे हैं। 

अब तक खेले गए 2 मैचों में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया। इसमें ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक ठोका। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन किया। कैन विलियमसन के शतक की बदौलत कीवी टीम ने प्रोटियाज टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। अब टूर्नामेंट में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका है।  

पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के समीकरण   
सोमवार को न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबला हरा दिया। इससे पाकिस्तान का फाइनल में जाने का रास्ता कुछ हद तक आसान हो गया है। अब पाकिस्तान को फाइनल में प्रवेश पाने के लिए सिर्फ साउथ अफ्रीका को हराना है। अगर अफ्रीकी टीम, न्यूजीलैंड को हरा देती तो फाइनल की फाइट के लिए पाकिस्तान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती। यानी कि पाकिस्तान को बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हराना पड़ता। 

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच अब एक तरह से 'वर्चुअल नॉकआउट' बन चुका है। पाकिस्तान को इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराना होगा, ताकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेल सकें। पाकिस्तान के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका होगा, क्योंकि इस जीत से न सिर्फ वे फाइनल में पहुंचेंगे, बल्कि उनकी टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

यह मैच पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक जीत उन्हें फाइनल में पहुंचा सकती है, जबकि हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा अवसर है, और अब उन्हें अपनी पूरी ताकत के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा। 

Similar News