Tri Series in Pakistan: पाकिस्तान में शनिवार 8 फरवरी से त्रिकोणीय सीरीज शुरू होने जा रही है। इसमें पाकिस्तान के साथ-साथ न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका 2-2 हाथ करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह टूर्नामेंट तैयारियों को परखने का अच्छा मौका है। हालांकि यह काफी छोटी सीरीज है।
त्रिकोणीय सीरीज का आगाज लाहौर के अपग्रेड स्टेडियम में होगा, जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी। जबकि कराची में सीरीज के 2 मैच खेले जाएंगे। वहीं, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा।
🇵🇰 and 🇳🇿 captains at the newly built Gaddafi Stadium on the eve of the tri-series opener ©️🏆🏟️ #3Nations1Trophy | #PAKvNZ pic.twitter.com/7ToouVkKtj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 7, 2025
पाकिस्तान अपने युवा प्रतिभावान बल्लेबाज सैम अयूब को मिस करेगा, जो चोट के चलते पहले ही त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। उनकी गैर-मौजूदगी में पूर्व कप्तान बाबर आजम को ओपनिंग कराई जा सकती है।
इधर, न्यूजीलैंड की नजर अपने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर है। हालांकि टीम को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएंगे।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
पाकिस्तान वनडे टीम: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
न्यूजीलैंड वनडे टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी
दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन