U-19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही। महज 116 रन पर ऑल आउट होने के बाद बांग्लादेश ने छोटे लक्ष्य को 22.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के अजिजुल हकीम ने शानदार 61 रन की पारी खेली। अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 8 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत ने भी सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरफ फ्लॉप रही। पूरी टीम 37 ओवर्स में महज 116 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से इकबाल हुसैन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं, मारुफ म्रिधा को 2, अली फहद और देबाशीष देबा को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान की तरफ से फरहान युसुफ ने थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने 32 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद रियाजउल्लाह ने 28 और साद बैग ने 18 बनाए। 

पाकिस्तान के 117 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अजिजुल हकीम ने 42 गेंदों में 61 की तेज पारी खेली। इसमें 7 चौके और 3 छक्के लगाए। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 26 रन बनाए।