Asia Cup Final India vs Bangladesh Highlights: अंडर-19 एशिया कप का फाइनल बांग्लादेश ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 59 रन से हराया। बांग्लादेश से मिले 199 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 139 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश ने लगातार दूसरा अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। पिछले एशिया कप में बांग्लादेश ने यूएई को खिताबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। फाइनल और टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले इकबाल हुसैन इमोन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 198 का स्कोर बनाया है। जिसमें मोहम्मद शिहाब जेम्स 40, रिजान हुसैन 47 और फरीद हसन ने 39 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से युदजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट चटकाए। किरन चोरमाले और केपी कार्तिकेय और आयुष महात्रे को 1-1 विकेट मिला।

भारत की बल्लेबाजी हुई फेल 
बांग्लादेश ने मिले 199 रन के टारगेट के सामने भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप बुरी तरह फेल हुई। सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे 1 और टैलेंटेड वैभव सूर्यवंशी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आंद्रे सिदार्थ 20, केपी कार्तिकेय 21 और कप्तान मोहम्मद आमीन ने 26 रन बना पाए। इनके आउट होते ही बाकी बल्लेबाजी दबाव में आ गई। लोअर ऑर्डर में हार्दिक राज ने 24 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन सिमट गई। 

वहीं, बांग्लादेश की तरफ से इकबाल हुसैन और अजिजुल हकीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।