USA vs UAE: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप लीग 2 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 136 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में यूएसए के मिलिंद कुमार  ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान लाया कि सब देखते ही रह गए। मिलिंद ने 155 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें 16 चौके और 5 छक्के लगाए। 
 
मैच में यूएई ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूएसए के बल्लेबाजों ने यूएई की इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ओपनर स्मित पटेल ने 48 रनों की पारी खेली। इसके बाद तेजा मुक्कमाला (107 रन) और मिलिंद कुमार (155 रन) ने मिलकर जमकर रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोका। 

इसे भी पढ़ें: बाबर आजम कप्तान रहेंगे या जाएंगे, जानें चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिलेगी पाकिस्तान की कप्तानी

कौन हैं मिलिंद कुमार 
33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिलिंद कुमार अमेरिका जाने से पहले भारत में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्‍यू किया। जब मिलिंद ने 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में सिक्किम की तरफ से खेलते हुए 1,331 रन बनाए तो वह चर्चा में आए। हालांकि इसके बाद वह यूएसए चले गए। अमेरिका में उन्होंने 2021 में माइनर लीग क्रिकेट में द फिलाडेलफियंस के साथ क्रिकेट में डेब्यू किया। मिलिंद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी रह चुके हैं।