Varun Aaron Retirement: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 35 साल के आरोन ने 2023-24 के भारतीय घरेलू सत्र के अंत में रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और अब उनकी टीम झारखंड के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्होंने पूरी तरह से संन्यास ले लिया। आरोन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मैच खेले थे और 53.33 की औसत से 3 विकेट लिए थे। 

वरुण आरोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले 20 सालों से मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जीता, सांस लेता और कामयाब होता रहा हूं। आज, बहुत आभार के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। जैसा कि मैं उस लक्ष्य को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पूरी तरह से अपने में समाहित कर लिया है, अब मैं जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेने के साथ-साथ उस खेल से गहराई से जुड़ा रहना चाहता हूं जिसने मुझे सब कुछ दिया। तेज गेंदबाजी मेरा पहला प्यार रहा और भले ही मैं मैदान से बाहर निकल जाऊं, लेकिन यह हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा।'

आरोन 2010-11 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करके सुर्खियों में आए थे। लेकिन तेज गेंदबाजी के अपने नुकसान रहे, जिसका सामना आरोन ने अपने करियर में किया। वो स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझे। आरोन ने 9 टेस्ट और इतने ही वनडे खेले। उन्होंने आखिरी मैच नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था, जहां उन्होंने एक मैच में एक विकेट लिया था। मौसम के कारण इस टेस्ट में 4 दिन का खेल बर्बाद हुआ था। 

आरोन ने लिखा, 'पिछले कुछ सालों में मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोट से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा, बार-बार वापसी करनी पड़ी, यह केवल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो, ट्रेनर्स और कोच के अथक समर्पण के कारण ही संभव हो पाया।'

उन्होंने 88 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें 26.47 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए। इसके अलावा 95 टी-20 मैचों में उन्होंने 8.53 की इकॉनमी रेट से 93 विकेट लिए हैं।