Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय टी20 टीम में वापसी के बाद से ही कमाल की गेंदबाजी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे वरुण ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके। वरुण ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के साथ ही वरुण ने भारतीय वनडे टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है। वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी दावेदार बन गए हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। राजस्थान का पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर गिर गया था। हालांकि, इसके बाद कप्तान महिपाल लोमरोर और अभिजीत तोमर के बीच दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़ डाले थे। इस दौरान लोमरोर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा करके लेकिन वरुण ने पहले कप्तान लोमरोर और फिर दीपक हुड्डा को जल्दी-जल्दी क्लीन बोल्ड कर तमिलनाडु की मैच में वापसी करा दी। लोमरोर 49 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए।
You missed, I hit 🎯
— KKR Karavan (@KkrKaravan) January 9, 2025
That was a ripper of a delivery from Varun Chakravarthy ⚡️pic.twitter.com/YDyWUY6arN
इसके बाद वरुण ने शतकवीर अभिजीत तोमर (111) को आउट कर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया। 209 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर ऑल आउट हो गई। खलील अहमद को आउट कर वरुण ने अपने 5 विकेट पूरे किए। वरुण ने इस मैच के दौरान पहले 4 ओवर में 38 रन दिए थे और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। लेकिन, अगले 5 ओवर में उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट झटके।
इस विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 36 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा मिजोरम के खिलाफ मैच में भी 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
वरुण चक्रवर्ती के लिए ये प्रदर्शन उनके वनडे डेब्यू का रास्ता खोल सकता है। जल्द ही सेलेक्टर्स की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड चुनने के लिए मीटिंग होने वाली है। हालिया प्रदर्शन के बाद वरुण को टी20 में मौका मिलना तो करीब-करीब तय है। लेकिन, अगर कुलदीप यादव समय पर फिट नहीं हुए तो वनडे टीम में भी उनकी जगह बन सकती है और विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन वो कर रहे, उसे देखकर तो यही लग रहा कि वरुण का वनडे डेब्यू अब दूर नहीं।