Varun chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती का 'पंजा' बना टीम इंडिया के लिए सजा, दूसरी बार नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Varun chakravarthy record: वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 में 5 विकेट लिए। इसके बावजूद भारत हारा और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

Updated On 2025-01-29 11:13:00 IST
varun chakravarthy record

Varun chakravarthy record: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में कमाल की गेंदबाजी की। वरुण ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लिए। हालांकि, उनके पांच विकेट टीम इंडिया के काम नहीं आए और इंग्लैंड ने तीसरा टी20 26 रन से जीत लिया। हालांकि, 5 विकेट लेने की वजह से वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया लेकिन एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। 

वरुण चक्रवर्ती पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिसका फाइव विकेट हॉल भी टीम को जीत नहीं दिला सका। ये दूसरी बार हुआ है, जब वरुण के पांच विकेट लेने के बावजूद भारत टी20 हार गया। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वरुण ने एक टी20 मैच में 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे, उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और राजकोट में भी 5 विकेट लेने के बाद भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। 

वरुण ने 2021 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद वो 3 साल भारतीय टीम से बाहर रहे थे। लेकिन, अब जब से उन्होंने कमबैक किया है, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले 6 टी20 में 2 विकेट झटकने वाले वरुण अगले 10 मैच में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं। वो दो बार टी20 में 5 विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं। 

जहां तक भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टी20 की बात है तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। 172 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बना सकी और इंग्लैंड 26 रन से ये मैच जीत गया। इंग्लैंड की तरफ से जैमी ओवरटन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। 

Similar News