Venkatesh Iyer: IPL चैंपियन बनाने वाले श्रेयस को रिलीज किया, KKR ने इस 'अय्यर' पर लुटा दिए 23.75 करोड़

IPL Mega Auction: आईपीएल का मेगा ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दाह शहर में जारी है। पहले दिन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुली। कोलकाता ने अपने ही खिलाड़ी को खरीदने के लिए जी जान लगा दी। KKR ने वेंकटेश अय्यर को भारी भरकम 23.75 करोड़ में खरीदा। अय्यर को खरीदने के लिए RCB और KKR में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
क्या KKR ने गलत अय्यर को चुन लिया?
श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था। लेकिन फ्रेंचाइजी रिटेशन के वक्त अय्यर को रिलीज कर दिया था। उस समय हर क्रिकेट के जानकार व्यक्ति को हैरानी हुई थी। खुद अय्यर भी टीम के इस फैसले से शॉक्ड थे। वहीं, अब कोलकाता ने अपनी ही चैंपियन टीम में शामिल दूसरे अय्यर, यानी वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीद लिया। कोलकाता के पास RTM का विकल्प नहीं था। टीम ने अपने 6 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था।
KKR में दोबारा खेलना खुशी की बात
खुद पर पैसों की बारिश होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने जियो सिनेमा से कहा कि मेरे लिए नीलामी की राशि दूसरी बात है, सबसे अहम यह है कि मैं दोबारा कोलकाता के लिए खेलूंगा। वेंकटेश ने कहा कि वह इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी खेल रहे हैं और पूरी मध्य प्रदेश की टीम उनके साथ नीलामी देख रही थी।रजत पाटीदार और आवेश ख़ान भी उनके साथ ही मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल पर क्यों हुई इतने पैसों की बारिश, 3 वजहें, जिन्हें समझकर फ्रेंचाइजी उन पर टूट पड़े
वेंकटेश ने कहा कि कोलकाता की टीम ना सिर्फ़ आईपीएल जीतने पर बल्कि खिलाड़ियों को ग्रूम करने पर भी ध्यान देती है। वेंकटेश ने कहा कि उन्हें पता है कि रिटेंशन कैसे काम करता है, पिछली बार कोलकाता ने उन्हें रिटेन किया था लेकिन शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को कोलकाता को रिलीज़ करना पड़ा था। मुझे कोलकाता के साथ दोबारा जुड़ने में खुशी हो रही है।
6 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी कोलकाता
कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह शामिल हैं। वहीं ऑक्शन में अब तक फ्रेंचाइजी ने एक ही खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को खरीदा है।
ऋषभ पंत बॉस
इससे पहले ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा। दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS