kkr vs srh: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चौंकाते हुए वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ में वापस खरीदा। ये रकम इस सीजन की तीसरी सबसे बड़ी बोली थी, जो सिर्फ ऋषभ पंत (₹27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (₹26.75 करोड़) से पीछे रही।

वेंकटेश को इससे पहले केकेआर फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया गया था लेकिन उनकी पुरानी परफॉर्मेंस को देखते हुए KKR ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने 2021 में डेब्यू के बाद से हर सीजन में 350+ रन बनाए हैं, सिवाय 2022 के।

हालांकि इस बार चर्चा का कारण उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी भारी-भरकम कीमत रही। शुरुआत में दो मैचों में सिर्फ 9 रन बनाने के बाद आलोचकों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। लेकिन अय्यर ने मैदान में ही जवाब दिया और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 29 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

पैसे से नहीं, परफॉर्मेंस से फर्क पड़ता: श्रेयस
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेंकटेश अय्यर ने कहा,'आईपीएल शुरू होते ही ये मायने नहीं रखता कि आप ₹20 लाख में बिके या ₹20 करोड़ में। पैसा नहीं, प्रदर्शन मायने रखता है।'उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए जरूरी ये है कि वो टीम की जीत में योगदान दें, चाहे रन कम ही क्यों न हों। हां, थोड़ा दबाव होता है लेकिन वो पैसे को लेकर नहीं, टीम की सफलता को लेकर होता है।

कमिंस की धज्जियां उड़ा दीं
वेंकटेश की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने SRH के कप्तान पैट कमिंस के एक ओवर में 20 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 6 चौके लगाए, जिनमें से आखिरी 12 गेंदों पर आए ये शॉट्स फैंस को झूमने पर मजबूर कर गए।

श्रेयस ने आगे कहा, 'मैं कभी नहीं देखता कौन गेंदबाज है, सिर्फ ये देखता हूं कि गेंद कहां डाली जा रही है और फील्ड कैसी है।' KKR ने इस जीत से टूर्नामेंट में फिर से लय पकड़ ली है, और अय्यर ने दिखा दिया है कि उनकी कीमत सिर्फ बोली की वजह से नहीं, बल्कि उनकी 'इम्पैक्ट' की वजह से है।