Vijay Hazare Trophy 2nd Semi final Vidarbh vs Maharashtra: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ का यह सबसे बड़ा स्कोर बना। इसके जवाब में महाराष्ट्र 7 विकेट पर 311 रन ही बना पाई।
विदर्भ की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली। यश राठौड़ और ध्रुव शौरी ने शतक ठोके। वहीं, करुण नायर ने शानदार 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के जड़ें। इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी अर्धशतक ठोका। वहीं, विदर्भ की तरफ से दर्शन नलकंडे और नचिकेत भूटे ने 3-3 विकेट चटकाए।
शानदार जीत के बाद विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने कहा- हमारी टीम एक यूनिट की तरह खेली और यह अद्भुत रही। हर खिलाड़ी ने इसमें अपना योगदान दिया है। अलग-अलग समय पर बहुत सारे लोगों का खड़ा होना महान टीमों की पहचान है। हमने यहां सभी मैच जीते हैं और हमें एक और जीतना है।
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ के सलामी बल्लेबाजों ने महाराष्ट्र के फैसले को गलत साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 114 रन ठोके। उन्होंने 14 चौके और एक छ्क्का लगाया। वहीं, यश राठौड़ ने 116 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और एक छक्का लगाया। आखिर में करुण नायर और जितेश शर्मा ने मिलकर टीम को 300 से ऊपर पहुंचा दिया।
𝗩𝗶𝗱𝗮𝗿𝗯𝗵𝗮 𝗠𝗮𝗸𝗲 𝗜𝘁 𝗧𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 👍 👍
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
The Karun Nair-led unit beat Maharashtra by 69 runs in the Semi Final 2 to set up the #VijayHazareTrophy Final showdown against Karnataka 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W3K2ZNnC56
करुण नायर ने शानदार 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के जड़ें। जितेश शर्मा ने 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 51 रन बनाए। विदर्भ ने 5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन का स्कोर खड़ा किया। महाराष्ट्र की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 2 विकेट चटकाए। टीम के अधिकतर गेंदबाज महंगे साबित हुए।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
4⃣,6⃣,4⃣,4⃣,6⃣
Karun Nair finished the innings off in style with 24 runs off the final over, remaining unbeaten on 88 off 44 balls as Vidarbha posted 380/3! 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/7VSZQxaQqX
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग मैच के दौरान स्टेडियम में अचानक लगी आग, मैच रोकना पड़ा
महाराष्ट्र ने किया संघर्ष
381 रन के लक्ष्य के सामने महाराष्ट्र ने संघर्ष किया। अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार 90 रन की पारी खेली। उन्होंने महाराष्ट्र को एक उम्मीद दी, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। मीडिल ऑर्डर में अंकित बावने ने अर्धशतक ठोका। जबकि लोअर ऑर्डर में निखिल नाईक ने 49 रन की पारी खेली। 3 बल्लेबाजों के दम पर महाराष्ट्र 311 तक पहुंचने में कामयाब हो गई।